
बालोद जिले के ग्राम ओरमा में शिव मंदिर में तोड़फोड़ और शिवलिंग व नंदी मूर्ति को तालाब में फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी नरेंद्र निषाद उर्फ लल्लू को गिरफ्तार किया है। 23 जुलाई 2025 की रात हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था।
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में सायबर सेल व थाना पुलिस की टीम ने जांच की। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि अपनी और बहनों की शादी न होने से नाराज होकर उसने नशे में यह कृत्य किया। इसके साथ ही उसने पुराने विवाद के चलते मनोज निषाद की चार साइकिलें भी तालाब में फेंकी।
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस और सायबर सेल की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
खबर को और विस्तार से समझने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल The Chhattisgarh पर जाए