
धरसींवा विधानसभा के ग्राम चरौदा में आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 124वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा ने ग्रामीणों के साथ इस प्रेरणादायी कार्यक्रम को सुना। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि ‘मन की बात’ हम सभी को राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा और असीम ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनकी बातों ने राष्ट्र निर्माण के संकल्प को और मजबूत किया है। इस पल का हिस्सा बनकर हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘मन की बात’ में देश की उपलब्धियों और प्रेरक कहानियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष से धरती पर लौटने पर पूरा देश खुशी से झूम उठा। इसके साथ ही, उन्होंने ओम प्रकाश साहू की प्रेरणादायी कहानी साझा की, जो कभी हथियार उठाते थे, लेकिन आज हथियार छोड़कर मछली पालन का व्यवसाय शुरू किया और अब अपने गांव में सम्मान के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, साथ ही दूसरों को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत के 600 मेडल जीतने और 71 देशों में शीर्ष 3 में स्थान बनाने की उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और कोचों को बधाई दी। इसके अलावा, उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश देते हुए अगस्त महीने को “क्रांति का महीना” बताया और देशवासियों को सावन की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा के साथ मण्डल अध्यक्ष राकेश यादव, जनपद अध्यक्ष शकुंतला ढिलेंद्र सेन सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे। यह आयोजन ग्रामीणों में राष्ट्रप्रेम और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है।