
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा आज 5 जुलाई को बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे। दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री शर्मा आज 5 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बालोद जिले के पाटेश्वर धाम पहुंचेंगे। वे दोपहर 12 बजे पाटेश्वर धाम से प्रस्थान कर 01 बजे बालोद पहुंचेंगे। श्री शर्मा दोपहर 02.15 बजे से 06 बजे तक कलेक्टोरेट बालोद में आगमन एवं प्रशासनिक बैठक में शामिल होंगे। जिसके पश्चात वे रायपुर के लिए रवाना होंगे।