
धरसींवा विधानसभा के नगर पंचायत कूंरा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्र के लाभान्वित हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।
विधायक अनुज शर्मा ने इस मौके पर कहा, “आज का दिन बहुत ही खुशी का है, क्योंकि गरीब परिवारों का अपने घर का सपना पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराना ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस योजना के माध्यम से लाखों परिवारों का अपने पक्के घर का सपना साकार होगा, जिससे उनके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा का भाव आएगा।
शर्मा ने कहा, “मोदी सरकार की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों से छुटकारा मिलेगा और जरूरतमंदों के सिर पर पक्की छत का सपना पूरा होगा। मैं अपने क्षेत्र के लोगों को इस अनुपम उपहार के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।” उन्होंने सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला ढिलेंद्र सेन, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद साहू, राजा खान, दीपक शर्मा (सीएमओ), दीप्ति तिवारी (उपअभियंता), ममता तिवारी, मोहन प्रजापति, योगेश साहू, दुर्गा बसंत रजक, ढालचंद पाल, गायत्री योगेश साहू, रिजवान उल्ला खान, हरिश साहू, जमुना धृतलहरे, जगमोहन धृतलहरे, रेखराज देवांगन, ईश्वर यादव, ढालेंद्र वर्मा, संतोष साहू, उमेश प्रधान देवांगन, जगतु राम देवांगन, प्रमीला मोहन प्रजापति, पुरुषोत्तम यादव, प्रकाश देवांगन, राजीव देवांगन, काशी देवांगन, किरण पटेल, हेमीन बाई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।