
राजहरा पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 59 पौवा देशी प्लेन शराब (शोले ब्रांड) और एक स्कूटी वाहन जब्त किया है।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर और पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीयोगेश पटेल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ. चित्रा वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय की टीम ने यह कार्रवाई की।
मुखबीर की सूचना के आधार पर 24 जुलाई 2025 को चिखलाकसा के पास रेलवे क्रॉसिंग कारूटोला मार्ग पर रेड कार्रवाई की गई। इस दौरान दो आरोपियों, योगेश कश्यप (30 वर्ष, पिता दिलीप कश्यप, वार्ड नंबर 7, च332) और भूपेंद्र कुमार बावरे (28 वर्ष, पिता बहल सिंह बावरे, वार्ड नंबर 7, चिखलाकसा) को पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से दो केरी बैग में कुल 59 पौवा (30 और 29 पौवा) शोले देशी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसमें प्रत्येक पौवा 180 मिलीलीटर का था। कुल 10.620 बल्क लीटर शराब की कीमत 4,720 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, एक ग्रे रंग की टीवीएस विगो स्कूटी (क्रमांक CG 07 AB 9906) जिसकी कीमत 10,000 रुपये है, को भी जब्त किया गया। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 14,720 रुपये है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब, जुआ, और सट्टा के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के साथ सउनि पुरउ राम साहू, छन्नु बंजारे, योगेंद्र सिन्हा, दीपक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।