
बालोद पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के पड़कीभाट गांव में मंगलवार रात 9 बजे एक महिला को 903 ग्राम गांजा के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। गिरफ्तार महिला की पहचान सरिता बाई पारधी (40 वर्ष), निवासी थनौद, दुर्ग के रूप में हुई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला हल्के पीले रंग के थैले में गांजा लेकर बालोद के अटल चौक यादव होटल के पास ग्राहकों की तलाश कर रही है। सूचना के आधार पर बालोद थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर महिला को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
जब्त सामग्री
-
903 ग्राम गांजा (अनुमानित मूल्य: 9,000 रुपये)
-
रियलमी कंपनी का मोबाइल
-
600 रुपये नकद (पर्स में रखे हुए)
पूछताछ में कबूली गांजा बिक्री की बात
पूछताछ के दौरान सरिता बाई ने गांजा बिक्री की बात स्वीकार की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
बालोद पुलिस ने बताया कि नशे के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी रहेगी और इस तरह की कार्रवाइयों से नशा तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।