
बालोद ग्राम पंचायत सिरसिदा के सचिव मोतीलाल साहू से मारपीट व झूमाझटकी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार सचिव ने जानकारी दी है कि 16 जुलाई को दोपहर 1 बजे पंचायत भवन में अपने कक्ष में काम कर रहा था। इस दौरान लक्ष्मण चन्द्राकर, गिरिजाशंकर नशे में पहुंचे। जिसके बाद गाली गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालकर मारपीट की।
जानबूझकर चोट पहुंचाने की कोशिश की। पंचायत में रोजगार सहायक रंगीता देवांगन, डाटा एंट्री ऑपरेटर अंबालिका पटेल, पंचायत सहायक हरीश कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यालय के बाहर भी मारपीट एवं झूमाझटकी की। गुंडरदेही थाने में दो लोगों के खिलाफ धारा 121(1), 221, 296, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
जिले के और भी खबर देखने के लिए यूट्यूब पर सर्च 🔍 करे:-
👉👉👉 TC NEWS BALOD