धरसींवा विधानसभा के ग्राम दोंदेखुर्द में नई शराब दुकान खोलने के प्रस्ताव के खिलाफ ग्रामीणों की मांग को विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने पूरा किया। ग्रामीणों द्वारा विधायक निवास पर सौंपे गए ज्ञापन के बाद, विधायक ने आबकारी विभाग को दोंदेखुर्द में शराब दुकान न खोलने का निर्देश दिया। इस फैसले से गांव में खुशी का माहौल है।
आभार व्यक्त करने के लिए रविवार को गांव में आयोजित आभार सम्मेलन में विधायक अनुज शर्मा, संघर्ष समिति, महिला समूह और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक ने कहा, “मैं हमेशा ग्रामीणों के साथ हूं। माताओं-बहनों की भावनाओं को सरकार तक पहुंचाया गया, जिसके बाद नई शराब दुकान पर रोक लगाई गई। मैंने जो वादा किया, उसे पूरा किया।”
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे गांव में अवैध शराब बिक्री को रोकने की जिम्मेदारी लें, क्योंकि आसपास शराब दुकानों की अनुपस्थिति में कोचियों द्वारा अवैध शराब बिक्री की आशंका बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने “अनुज शर्मा जिंदाबाद” के नारे लगाकर उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में श्री सूरज टंडन, श्री कमल भारती, संघर्ष समिति, महिला समूह और ग्रामीणजन शामिल रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!