
बालोद जिले के दल्लीराजहरा में रविवार सुबह 5 बजे हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया। माइंस की पहाड़ियों से अचानक उतरे पानी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। श्रमवीर चौक में मवेशी बहते नजर आए, जिसका वीडियो हालात की भयावहता को दर्शाता है।
रेलवे ट्रैक पर पानी, आवाजाही खतरे में
अंतागढ़ से दुर्ग-रायपुर को जोड़ने वाली रेलवे लाइन भी बारिश की चपेट में आ गई। दल्लीराजहरा के घोड़ा मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पूरी तरह जलमग्न हो गया, और पटरियों के ऊपर से पानी बहता देखा गया। इससे रेल आवाजाही पर खतरा मंडराने लगा। रेलवे कर्मचारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
निचली बस्तियों में भारी जलभराव
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 4, 20, 22, 23, 24, सब्जी मार्केट और चिखलाकसा जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया। घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पालिका और जिला प्रशासन की टीमें स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और राहत कार्य में जुटी हैं।
बस्तर संभाग में बारिश का कहर
बस्तर संभाग में लगातार हो रही बारिश का असर बालोद जिले में भी देखने को मिला। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव की चेतावनी दी है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
जिले के और भी ख़बरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाइए 👇👇👇
https://youtube.com/@tcnews24x7?si=RXLDl5T80iipJQKe