
बालोद पुलिस ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी लीलाधर साहू को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना 16 जुलाई 2025 को ग्राम साल्हेटोला में हुई, जहां आरोपी ने पत्नी त्रिवेणी साहू पर चाकू से वार किया, जिससे उनकी नाभि के नीचे गंभीर चोट लगी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी कमला यादव और सायबर सेल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया, और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। लीलाधर साहू को 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। थाना बालोद और सायबर सेल की टीम के संयुक्त प्रयास से यह कार्रवाई सफल हुई।