
बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना पुलिस ने गौवंश तस्करी के बड़े गिरोह का खुलासा किया है। 17 जून 2025 को ग्राम डुडिया के पास मारुति सुजुकी रिट्ज कार (क्रमांक MH 02 BR 4917) में दो गायों को क्रूरता से ठूंसकर ले जाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से दो आरोपियों, मो. आबिद अंसारी और विकास सिकरिट डिसूजा, तथा छत्तीसगढ़ के चार आरोपियों, विकास गिरी गोस्वामी, फगुआ धनकर, हिमांचल यादव और खेमलाल देवांगन को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में सायबर सेल और थाना टीम ने सीसीटीवी फुटेज और त्रिनयन एप की मदद से आरोपियों का पता लगाया। सभी आरोपियों ने अपराध कबूल किया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
जप्ती: दो गौवंश, चार मोबाइल, और घटना में प्रयुक्त वाहन। गौवंश को महावीर गौशाला, बालोद में सुरक्षित रखा गया है।