छत्तीसगढ़लोकल न्यूज़
अवैध लकड़ी परिवहन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, माजदा वाहन जब्त
द छत्तीसगढ़: बालोद

बालोद वन परिक्षेत्र के अंतर्गत झलमला-घोटिया मुख्य मार्ग पर वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
गश्त के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी, बालोद और उनकी टीम ने कक्ष क्रमांक RF 63, परिसर नर्रा में एक माजदा वाहन (क्रमांक CG08 L 3284, मॉडल TATA 1109) को साजा और अन्य प्रजाति के लट्ठों से भरा हुआ पकड़ा।
वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ अवैध परिवहन का वन अपराध प्रकरण दर्ज किया। जब्त वाहन को शासकीय काष्ठागार, बालोद लाया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि अवैध कटाई और लकड़ी परिवहन के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।
यह कार्रवाई वन संपदा की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग की सतर्कता को दर्शाती है।